
सडक़ किनारे खड़े युवक को तेज गति से आई स्कॉर्पियों ने मारी टक्कर




सडक़ किनारे खड़े युवक को तेज गति से आई स्कॉर्पियों ने मारी टक्कर
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में सडक़ किनारे खड़े एक युवक को तेज गति व लापरवाही से स्कॉर्पियो गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का मामला सामने आया है। परिवादी बुद्धरो ढाणी निवासी गिरधारी सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 1 जनवरी को उसका पुत्र सडक़ किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आई एक स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके बेटे को टक्कर मार दी, जिससे उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




