
तेज रफ्तार से चलती पिकअप ने युवती को मारी टक्कर, बुरी तरह घायल






तेज रफ्तार से चलती पिकअप ने युवती को मारी टक्कर, बुरी तरह घायल
बीकानेर। रायसर रोड पर पिकअप की टक्कर से एक युवती के घायल होने के मामले में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक भादला निवासी हाल राठी स्कूल के पास नोखा में रहने वाले जितेंद्र पुत्र मुरलीधर ब्राह्मण ने रिपोर्ट में बताया कि 4 मई को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसकी बहन अंजनी शर्मा नोखा से बिरमसर जा रही थी। उसकी सहेली जयश्री भी साथ थी।
रायसर से करीब तीन किमी पहले फैक्ट्री के पास सडक़ किनारे खड़ी उसकी बहन को एक पिकअप चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी बहन के सिर व हाथ पर गंभीर चोट आई और उसकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसे घायलवस्था में नोखा के राजकीय जिला अस्पताल में लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है। परिवादी ने रिपोर्ट में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।


