बीकानेर। तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत दो घायल

बीकानेर। तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत दो घायल

बीकानेर। तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत दो घायल

बीकानेर। धनतेरस के शुभ दिन पर खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सामरदा फांटे के पास भीषण सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार कार ने बस स्टैंड पर खड़े तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 39 वर्षीय दौलतराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेंद्र और रामजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है।

घटना की सूचना पर खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |