
बीकानेर में इस जगह तेज रफ्तार बेकाबू कार बिजली के खंभे से टकराई, कार पर गिरा पोल




बीकानेर में इस जगह तेज रफ्तार बेकाबू कार बिजली के खंभे से टकराई, कार पर गिरा पोल
बीकानेर। तेज रफ्तार बेकाबू कार बिजली के खंभे से टकरा गई। खंभा कार पर ही गिर पड़ा। हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र के श्रीरामसर इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार- कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल टूटकर कार पर ही गिर गया। हालांकि कोई भी करंट की चपेट में नहीं आया। पोल गिरने से कार काफी डैमेज हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली का पोल टूटने के बाद गांव की बिजली चली गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। गंगाशहर पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। बिजली कंपनी को भी जानकारी दी गई। बिजली कंपनी से पोल बदलकर बिजली सप्लाई सुचारू की। लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया। इस बीच कुछ लोगों ने कार से बैटरी चुरा ली। पुलिस को इस मामले की भी जानकारी दी गई है।




