
तेज रफ्तार बस पलटी, दो बच्चों की मौत, एक का सिर धड़ से अलग — 28 यात्री घायल






तेज रफ्तार बस पलटी, दो बच्चों की मौत, एक का सिर धड़ से अलग — 28 यात्री घायल
खुलासा न्यूज़। राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल के पास हुए इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 28 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, यह प्राइवेट बस प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही थी। हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ।
हादसे में रतलाम (मध्यप्रदेश) निवासी एक साल की दिव्या की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं खेतपालिया (मध्यप्रदेश) की 7 साल की सोना के सीने में कांच घुस गया। उसे बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घायल यात्रियों ने बताया कि उन्होंने बस ड्राइवर को कई बार धीरे चलाने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और बस को किनारे लगवाया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त तक प्रदेश में 8060 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है — जो पिछले साल से 4% ज्यादा है।
वर्ष 2020 से 2024 के बीच राजस्थान में 58 हजार से अधिक लोगों की जान सड़क हादसों में गई, जिनमें से 28,675 मृतक 35 वर्ष से कम उम्र के थे।

