Gold Silver

आखातीज पर घायल पक्षियों के लिए यहां लगेगा विशेष बचाव शिविर, चिकित्सकों की विशेष टीम रहेगी तैनात

बीकानेर। अक्षय तृतीया पर पतंगबाजी की परंपरा के कारण, मांझे से घायल होने वाले पक्षियों की संख्या में वृद्धि होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, वेटरनरी विश्वविद्यालय के क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स में एक विशेष शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि घायल पक्षियों की जान बचाई जा सके। निदेशक क्लीनिक्स प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने जानकारी दी कि शिविर में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक पशु शल्य चिकित्सकों की एक विशेष टीम केवल घायल पक्षियों के उपचार के लिए तैनात रहेगी। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि इस त्योहार के दौरान किसी भी पक्षी को अनावश्यक कष्ट न सहना पड़े।” हमारी टीम पूरी तरह तैयार है और हम लोगों से अपील करते हैं कि वे घायल पक्षियों को हमारे पास लाए ताकि मुक पक्षियों की जान बचाई जा सके और आम जन इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। शिविर में पक्षियों के लिए विशेष शल्य चिकित्सा उपकरण और दवाइयाँ उपलब्ध होंगी, तथा अनुभवी पशु चिकित्सक उनका ईलाज करेंगे।

Join Whatsapp 26