नि:शुल्क चिकित्सा शिविर: 15 दिसंबर को बीकानेर में आयोजित होगा विशेष कैम्प

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर: 15 दिसंबर को बीकानेर में आयोजित होगा विशेष कैम्प

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर: 15 दिसंबर को बीकानेर में आयोजित होगा विशेष कैम्प

बीकानेर। शहर के चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डॉ. एल. के. शर्मा (कपिल शर्मा), एम.डी. फिजिशियन, ट्रॉमा सेंटर पी.बी.एम. हॉस्पिटल, बीकानेर के नेतृत्व में 15 दिसंबर 2024, रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर का समय: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक।

शिविर में हर प्रकार की बीमारी का नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा, जिसमें मौसमी बीमारियाँ जैसे बुखार, जुखाम, मलेरिया, टाइफाइड, चिकनगुनिया, डेंगू आदि का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।
बी.पी. और शुगर की जांच पूरी तरह फ्री की जाएगी। इसके अलावा समस्त लैबोरेट्री जांचें आधी दरों पर की जाएंगी और दवाइयों पर 10% से 20% तक की छूट भी दी जाएगी।

फिजियोथैरेपी और एक्युप्रेशर की सेवाएँ भी उपलब्ध
शिविर में DEV PHYSICAL CARE के माध्यम से फिजियोथैरेपी, योगा और एक्युप्रेशर के जरिए इलाज किया जाएगा। जोड़ों के दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, कमर दर्द, घुटनों के दर्द, माइग्रेन, थायराइड, लकवा आदि बीमारियों का उपचार विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

स्थान:
मदर मेडिकल एंड जनरल स्टोर,
गली नं. 23, शालीमार गेस्ट हाउस के पास, रामपुरा बस्ती, ललगढ़-बीकानेर।

सम्पर्क सूत्र:
इजहार अली – 9875222525
सहुलिहिंच चौहान – 8094808017
डॉ. तमन्ना पुरोहित – 8955248385

शिविर में समय पर पहुँचने वाले लाभार्थियों को ही यह सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |