
अवैध डोडा पोस्त सहित एक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे





खुलासा न्यूज बीकानेर। पिछले काफी दिनों से एसपी के निर्देश पर सभी थानाधिकारी अवैध रुप से जिले में आने वाले मादक पदार्थों की धरपकड़ कर रखी है। जिसके तहत सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर के राजियासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। जहां पीपासर की रोही में सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तस्कर को पीछा कर पकड़ा हैं। तस्कर को स्कॉर्पियों में 2 क्विंटल डोडा के साथ पकड़ा हैं। तलाशी लेने पर एकबारगी तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए इतनी बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त देखकर। यह कार्रवाई एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर राजियासर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने की हैं। आरोपी से इतन बड़ी मात्रा में डोडा के सम्बंध में पुछताछ की जा रही हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |