[t4b-ticker]

पुलिस देख भाग रहा तस्कर बेहोश होकर गिरा, मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए हत्या के आरोप

पुलिस देख भाग रहा तस्कर बेहोश होकर गिरा, मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए हत्या के आरोप

श्रीगंगानगर। नशा तस्करी के शक में डीएसटी टीम द्वारा पीछा करने के दौरान आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शनिवार को पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

वहीं, न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले की न्यायिक जांच रायसिंहनगर एसीजेएम पवन बिश्नोई कर रहे हैं। घटना शुक्रवार शाम की है।

मृतक बलदेव सिंह (45), निवासी फतूही (श्रीगंगानगर), वर्तमान में पंजाब के पंजावा में रहता था। डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि उसके पास नशीले पदार्थ हैं। जिसके बाद फतूही इलाके में टीम पहुंची तो बलदेव सिंह पुलिस को देखकर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान वह रास्ते में गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

डीएसटी टीम ने उसे फतूही के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां सीरियस कंडीशन होने पर बलदेव सिंह को जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जहां एमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

इधर, मृतक की पत्नी प्रकाश कौर ने हिन्दुमलकोट थाने में परिवाद देकर पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बलदेव को पंजाब से उठाया और शाम को मौत की सूचना दी। शनिवार को परिजन और ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जिला हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे। दोपहर 2 बजे सहमति बनी और मेडिकल बोर्ड गठित कर न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम शुरू हुआ। फिलहाल न्यायिक मजिस्ट्रेट पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Join Whatsapp