[t4b-ticker]

तस्कर पाकिस्तान से ड्रेान द्वारा आई हेरोइन लेने पहुंचा, पुलिस की सक्रियता से चोरी की बाइक छोडक़र भागा

तस्कर पाकिस्तान से ड्रेान द्वारा आई हेरोइन लेने पहुंचा, पुलिस की सक्रियता से चोरी की बाइक छोडक़र भागा
बीकानेर। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये खाजूवाला के चक 40 केजेडी में भेजी गई 2.50 करोड़ रुपए की हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए चोरी की बाइक पर आए थे तस्कर। बीएसएफ और पुलिस की सक्रियता को देखकर घटनास्थल से करीब 2 किमी दूर बाइक छोडक़र फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।
पाकिस्तानी तस्करों ने 8 जनवरी की देर रात को बीकानेर के खाजूवाला में बॉर्डर से तीन किमी दूर 40 केजेडी में ड्रोन से 2.50 करोड़ रुपए की 505 ग्राम हेरोइन गिराई थी। बीएसएफ और पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर हेरोइन बरामद कर ली थी। पाकिस्तान से आई हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए तस्कर चोरी की बाइक पर सवार होकर खाजूवाला पहुंचे थे। जब उन्होंने बीएसएफ और पुलिस की सक्रियता देखी तो पकड़े जाने के डर से घटनास्थल से 2 किमी दूर सुनसान जगह पर बिना नंबरी बाइक छोडक़र फरार हो गए जिसे पुलिस ने संदिग्ध मानकर जब्त कर लिया था। बरामद की गई बाइक की छानबीन की गई तो सामने आया कि वह चोरी की है। वर्ष, 16 में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस ने अदम पता एफआर लगा दी थी।
चोरी की उसी बाइक पर सवार होकर तस्कर हेरोइन की डिलीवरी के लिए खाजूवाला पहुंचे थे। पुलिस हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आने वालों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है। डंप डाटा लिए गए हैं। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा तकनीकी साधनों के जरिए डिलीवरी के लिए आने वालों को नामजद करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच पूगल पुलिस थाने के एसएचओ समरवीर सिंह कर रहे हैं।
डिलीवरी लेने वालों के नामजद होने पर खुलेगा तस्करी का नेटवर्क : पुलिस खाजूवाला में हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आने वाले तस्करों को नामजद करने में जुटी है। उनके नामजद होने और पकड़े जाने के बाद ही बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी के नेटवर्क का खुलासा होगा और पाक तस्करों के संपर्क में रहने वाले लोगों के नाम सामने आएंगे। आशंका जताई जा रही है कि 8 जनवरी को खाजूवाला बॉर्डर पर बरामद 505 ग्राम हेरोइन का संबंध श्रीगंगानगर और पंजाब में खरीद-फरोख्त करने वालों से है। पूर्व में पाक तस्करों की ओर से बॉर्डर पर ड्रोन से गिराई हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए श्रीगंगानगर और पंजाब के लोगों का संबंध और उनकी गिरफ्तारी के मामले सामने आ चुके हैं।

Join Whatsapp