
बीकानेर: एक छोटी से भूल ने छीन लिए 15 वर्षीय बच्ची के प्राण







बीकानेर: एक छोटी से भूल ने छीन लिए 15 वर्षीय बच्ची के प्राण
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चूहे मारने की दवाई के डिब्बे से पानी पीने से बालिका की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के बिरमाराम ग्राम साधासर में 23 मार्च की रात की हे। इस सम्बंध में मृतका के पिता सुरजाराम ने मर्ग दर्ज करवायी हे। प्रार्थी ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी निरमा ने भूलवश चूहे मारने वाली दवाई के डिब्बे से पानी पी लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी और अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


