
मूसलाधार बारिश में शहर के इस इलाके में गिरी दुकान टला हादसा





मूसलाधार बारिश में शहर के इस इलाके में गिरी दुकान टला हादसा
बीकानेर। पिछले काफी लंबे समय से शहरवासी तेज गर्मी व उमस से परेशान थे। अचानक रविवार को 6 बजे आकाश में घनघोर बादल छा गये देखने में ऐसा लग रहा था की अभी बादल फटने वाले हैं। लेकिन थोड़ी देर में ही तेज हवा के तूफानी बारिश शुरू हुई जो करीब एक घंटे तक चली। जिससे नीचले इलाकों में पानी भर गया वह सड़कों पर वाहन बहने लगे। इसी दोरान कोतवाली थाना इलाके के लक्ष्मीरानी मंदिर के पास एक दुकान अचानक गिर गई गनीमत रही कि बारिश के कारण कोई था नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। तेज बारिश के चलते विधुत विभाग ने बिजली काट दी जिससे कोई हादसा ना हो


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |