शहर में यहां दुकान में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से पाया काबू

शहर में यहां दुकान में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से पाया काबू

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के अनुदरूनी क्षेत्र मोहता चौक के पास स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लगने की सूचना मिली है। आग दुकान के उपर वाले फ्लोर पर लगी, इस दौरान नीचे स्टाफ के लोग काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार मोहता अस्पताल के ठीक पास स्थित दुकान में यह आग लगी। आग किन कारणों से लगी यह पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार अनुसार दमकन को आग बुझाने के लिए सूचना कर दी गई थी, दमकल पहुंचने से पहले लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से कितना नुकसान हुआ, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही आस पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से आग की चपेट में आए समान को अलग किया जा रहा है। आग लगने के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |