[t4b-ticker]

बीकानेर कृषि मंडी व श्मशान घाट के पास कटे पैर मिलने से मचा हडक़ंप

बीकानेर कृषि मंडी व श्मशान घाट के पास कटे पैर मिलने से मचा हडक़ंप
बीकानेर। बीकानेर जिले के बीछवाल थाना इलाके में मानव पैर मिलने से एक बारंगी हडक़ंप मच गया। भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया से मिली जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना इलाके के कृषि मंडी के पास एक पैर मिला है और दूसरा पैर आरसीपी श्मशान घाट के पास एक पैर मिला है। जो देखने में किसी बच्चे के हो सकते है क्योकि कम उम्र के बच्चों को दफनाया जाता है उसी को कुत्तों ने खोदकर बाहर निकाला लिया होगा। इस मामले को लेकर भाजपा नेता मेड़तिया ने संबंधित थाना अधिकारी व एसपी से बात कर पूरे मामले की जांच करने के लिए बोला और कहा कि इसकी एसएफएल जांच करवाई जायें ताकि सच्चाई का पता चल सके कि आखिर कुत्तों के द्वारा कहीं से लाया हुआ पैर है या फिर किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना तो नहीं हुई हैं।

Join Whatsapp