Gold Silver

पूजा करने आई एक साढें सत्रह वर्षीय बालिका से उसकी चाची ने मारपीट कर डाली

बीकानेर। अपने ही घर में बने भोमियाजी के थान पर पूजा करने आई एक साढें सत्रह वर्षीय बालिका से उसकी चाची ने मारपीट कर डाली और मामला थाने तक पहुंच गया। हेमासर निवासी बृजलाल ब्राह्मण की नाबालिग पुत्री ने पुलिस को बताया कि बिग्गा बास के वार्ड 22 में उसके पिता का पुश्तैनी मकान है। इस मकान में भोमियाजी का थान है जहां वह रोजाना पूजा पाठ करने आती है। 15 मार्च की सुबह 10 बजे वह थान पर पूजा करने आई तो उसकी चाची लक्ष्मीदेवी पत्नी महावीर प्रसाद ब्राह्मण ने उसे गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी से पीटा। आरोपी चाची ने उससे सोने की चैन छीन ली और किसी से उठवा देने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में भी उसकी बहन के साथ चाचाी व चाचा सहित उसके जेठुते पवन कुमार ने उससे मारपीट की थी। पुलिस ने जरिए इस्तगासा मामला दर्ज कर लिया है और जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को दी है।

Join Whatsapp 26