
बीकानेर में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, कोरोना से हुई दो और मौतें, अपना ख्याल रखें






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन अभी इस महामारी से मरने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है। कोविड-19 की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई है।
आज पीबीएम कोविड अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। एक बीकानेर की महिला व एक नागौर का 38 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नाापासर निवासी माली देवी पत्नी श्रवण कुमार व नागौर निवासी तिरानचंद उम्र 38 की मौत हो गई।
खुलासा न्यूज़ अपील करता है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सजग, सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
माह वार संक्रमित व मौत की मृत्युदर के आंकड़े
माह संक्रमित मौत मृत्युदर
अप्रेल 37 1 2.71
मई 69 3 4.35
जून 228 11 4.82
जुलाई 1698 32 1.88
अगस्त 2871 41 1.43
सितंबर 4641 65 1.40
अक्टूबर 10845 44 0.41
नवंबर 4260 19 0.15


