Gold Silver

बीकानेर: अब कैंसर सर्जरी के लिए मरीजों को नहीं करना पड़ेगा एक माह इंतजार, पढ़ें ये खबर

बीकानेर: अब कैंसर सर्जरी के लिए मरीजों को नहीं करना पड़ेगा एक माह इंतजार, पढ़ें ये खबर

बीकानेर। कैंसर के इलाज में उत्तर भारत में पहचान कायम कर चुके आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान केन्द्र में अब रोगियों को सर्जरी कराने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में अलग से सर्जरी विंग बनकर तैयार हो गई है। दानदाता ने इसका निर्माण कराया है। इसका उद्घाटन 26 जनवरी को किया जाएगा। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान की प्रेरणा से सुंदरलाल मूलचंद डागा परिवार ने सर्जरी विंग का निर्माण कराया है। करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण करने में तीन साल का समय लगा है। इसे अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया है। उद्घाटन 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। कैंसर सर्जरी के लिए अभी मरीजों को करीब एक महीने बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि जेठमल बोथरा ने बताया कि मरीजों की परेशानी को दूर करने के लिए डागा परिवार ने यह निर्माण कराया। अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के प्रयास भी चल रहे है। करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से सुंदरलाल मूलचंद डागा परिवार ने आचार्य श्री नानेश-रामेश कैंसर सर्जरी चिकित्सालय का निर्माण कराया गया है।

नई विंग में यह मिलेगी व्यवस्था
नई सर्जरी विंग में मरीजों के लिए 52 बेड है। दो ऑपरेशन थियेटर आवश्यक उपकरणों के साथ तैयार किए गए हैं। साथ ही दो मॉड्यूल ऑपरेशन थियेटर, 9 बेड का आइसीयू, 8 बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड भी है। ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए दो लिट है। वर्तमान में कैंसर केन्द्र के ऑपरेशन थियेटर में हर साल पांच सौ सर्जरी हो रही है। साथ ही 1500 से 1800 तक छोटी सर्जरी की जाती है। अलग से विंग मिलने से सर्जरी की संया भी बढ़ जाएगी। मरीजों को इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

Join Whatsapp 26