
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की, बैरिकेड से गिरे विधायक, महिला नेता हुई बेहोश; इन नेताओं को हिरासत में लिया




कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की, बैरिकेड से गिरे विधायक, महिला नेता हुई बेहोश; इन नेताओं को हिरासत में लिया
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस ने बुधवार को जयपुर में बीजेपी मुख्यालय की ओर कूच किया। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह डोटासरा को अपने कंधों पर उठा लिया।
वहीं, विधायक मनीष यादव बैरिकेड पर चढ़कर दूसरी ओर उतरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें डंडे से रोका। उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े। प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस नेता बेहोश होकर गिर पड़ीं।पुलिस ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया।
दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं, विशेषकर ईडी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत परेशान कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा तीनों जनता के सामने आ गया है। बीजेपी वाले भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगाते हैं, लेकिन अगर वह बीजेपी जॉइन कर ले तो उसके सारे पाप माफ हो जाते हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बोले- नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से 55-55 घंटे पूछताछ की। उन्हें परेशान किया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्थिति साफ कर दी।




