तीन अगस्त के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

तीन अगस्त के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। डॉ. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक), बीकानेर द्वारा आगामी 03 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले कार्यकारिणी शपथ ग्रहण, स्नेह मिलन एवं नवचयनित साथियों के सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता अजाक बीकानेर जिलाध्यक्ष नवरंग मेघवाल ने की। उन्होंने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम न्यू अंबेडकर भवन, करनी नगर, बीकानेर में साय 4 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिलेभर के नवचयनित अधिकारी-कर्मचारी एवं समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे।

विशेष बात यह है कि इस समारोह में प्रदेश कार्यकारिणी की एक विशेष टीम भी उपस्थित रहेगी, जो नवगठित जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाने हेतु बीकानेर पधार रही है। इससे कार्यक्रम की गरिमा और महत्ता और अधिक बढ़ेगी।

बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे—मंच संचालन, अतिथि स्वागत, भोजन व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मीडिया समन्वय, आदि पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित दायित्वों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर महासचिव भवानी शंकर बनिया, कोषाध्यक्ष नरेश किराड़, संगठन मंत्री भूराराम, सचिव लालचंद पालीवाल, उपाध्यक्ष गजराज जल एवं सतीश कुमार, के साथ-साथ रोहिताश कांतिया, कालूराम (से नि तहसीलदार), सुरेश बांदडा , अशोक आर्य ,विजय बारिया, श्मूलचंद, भूराराम, एवं अन्य सक्रिय साथी भी उपस्थित रहे। अंत में सभी सदस्यों से कार्यक्रम को सफल एवं गरिमामय बनाने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग की अपील की गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |