
रिटायर्ड बैंककर्मी से 25 लाख की साइबर ठगी, धमकाया कहा-आपके बैंक का एटीएम आतंकवादी के पास मिला है, सिविल ड्रेस में आकर एनकाउंटर कर देंगे




रिटायर्ड बैंककर्मी से 25 लाख की साइबर ठगी, धमकाया कहा-आपके बैंक का एटीएम आतंकवादी के पास मिला है, सिविल ड्रेस में आकर एनकाउंटर कर देंगे
श्रीगंगानगर। पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी से साइबर ठगों ने लाखों की ठगी कर ली। रिटायर्ड कर्मचारी को धमकाया कि आपका बैंक से जुड़ा एक ATM कार्ड आतंकवादी यूज कर रहा है। उन्हें धमकाया कि अगर परिवार या बैंक को सूचना दी तो सिविल ड्रेस में आकर गोली मार देंगे, पूरे परिवार का एनकाउंटर कर देंगे। साइबर ठगों ने उन्हें 16-16 घंटे तक ऑनलाइन टॉर्चर किया। इसके बाद बुजुर्ग डिप्रेशन में चले गए और उनकी हर बात मानते रहे और FD तुड़वा कर 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद अपने केस की जानकारी लेने के लिए ठगों को कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने परिजनों को बताया और 1903 पर शिकायत दी। मामला श्रीगंगानगर के साइबर थाने का है।
बोला- आतंकवादी के पास मिला है ATM
पुलिस को दी रिपोर्ट में परमजीत सिंह तनेजा निवासी बी-88, सेतिया कॉलोनी, गली नंबर 2 (श्रीगंगानगर) ने बताया- वह पंजाब नेशनल बैंक का रिटायर्ड कर्मचारी है। 23 दिसंबर 2025 को उनके पास वॉट्सऐप नंबर 8370930898 से सुबह 11:14 बजे एक वीडियो कॉल आई। कॉलर ने चेहरा छिपाकर खुद को कोलाबा पुलिस स्टेशन, मुंबई का अधिकारी बताया।
साइबर ठग ने परमजीत से कहा- उसका (परमजीत) का केनरा बैंक में अकाउंट है। जिसका ATM कार्ड एक आतंकवादी के पास मिला है और मनी लॉन्ड्रिंग में यूज हुआ है।
परमजीत ने इस बात से मना कर दिया और ठग से कहा कि वह कभी मुंबई नहीं गया। बाद में ठग ने धमकी देकर कहा- अधिकारी से तरीके से बात करो, वरना पूरे परिवार को एनकाउंटर में मार देंगे। डर के मारे परमजीत सहम गया। जिसके बाद ठग ने TRAI का फर्जी नोटिस, ATM कार्ड की फर्जी PDF, ED का फर्जी अरेस्ट वारंट और CBI का मनी लॉन्ड्रिंग नोटिस भेजा। साथ ही, कुछ फोटो भेजे जिनमें एक व्यक्ति से कई ATM कार्ड बरामद होते दिख रहे थे।




