हैवानियत की हद पार मंदबुद्धि युवक को खंभे से बांधकर पीटा

हैवानियत की हद पार मंदबुद्धि युवक को खंभे से बांधकर पीटा

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि युवक को पोल से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 10 अक्टूबर की बताई जा रही है। परिजनों को 13 अक्टूबर को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने युवक को श्रीगंगानगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद शनिवार देर रात थाने में आकर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया।
जाखड़ावाली चौकी प्रभारी एसआई मोहन लाल मीणा ने बताया कृष्णलाल पुत्र पुरखाराम निवासी 18 एसपीडी ने पीलीबंगा थाने में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि मेरा लडक़ा राकेश कुमार मंदबुद्धि है। वह घर से बाहर कहीं भी जाकर सो जाता है और जब भी भूख प्यास लगती है तो घर आकर या मांगकर खा-पी लेता है। राकेश कुमार 10 अक्टूबर की रात इन्द्राज गोदारा के खेत मे बने मकान के पास जाकर सो गया। रात करीब 11 बजे विजय गोदारा-धर्मपाल गोदारा पिता इन्द्राज गोदारा निवासी 18 एसपीडी और रमेश ज्याणी पुत्र श्योकरण राम निवासी 18 एसपीडी मकान के पास आए और राकेश को धमकाया कि तूने यहां चोरी की है। इसके बाद चोरी की हां करवाने के लिए उन्होंने उसे खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की।
पीडि़त ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे को इतनी बुरी तरह से मारा कि उसकी हालत बहुत बिगड़ गई और उसे गंभीर अन्दरूनी और बाहरी चोटें आई। इसके बाद सभी लोग उसको मरा समझकर वहां से भाग गए। उसके बेटे राकेश को 24 घंटे बाद कुछ होश आया तो वह दर्द से चिल्लाने लगा। उसके बाद सभी आरोपी वापस वहां गए। उन्होंने देखा कि राकेश दर्द से कराह रहा है तो वो उसको वहां से उठाकर ले गए। पीडि़त ने बताया कि उनके भतीजे जितेन्द्र कुमार ने राकेश से बात की और उसको घायल अवस्था में श्रीगंगानगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीडि़त ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ श्रीगंगानगर था इसलिए अब रिपोर्ट दे रहा है। एसआई ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |