बिग सावन क्वीन सीजन 10" के ऑडिशन में रिकॉर्ड 800 महिलाओं ने लिया हिस्सा, चुनी गई 28 श्रेष्ठ महिलाएं फाइनल में 11 सितंबर को दिखाएंगी अपनी प्रतिभा - Khulasa Online बिग सावन क्वीन सीजन 10" के ऑडिशन में रिकॉर्ड 800 महिलाओं ने लिया हिस्सा, चुनी गई 28 श्रेष्ठ महिलाएं फाइनल में 11 सितंबर को दिखाएंगी अपनी प्रतिभा - Khulasa Online

बिग सावन क्वीन सीजन 10″ के ऑडिशन में रिकॉर्ड 800 महिलाओं ने लिया हिस्सा, चुनी गई 28 श्रेष्ठ महिलाएं फाइनल में 11 सितंबर को दिखाएंगी अपनी प्रतिभा

बीकानेर । 92.7 बिग एफएम की तरफ से शादीशुदा महिलाओं के लिए चल रहे शहर के सबसे बड़े टैलेंट हंट “बिग सावन क्वीन सीजन 10 – जिओ अपना ख्वाब” के लिए शहर में 27 जगहों पर ऑडिशन हुए जिनमे 800 महिलाओं ने ऑडिशन दिया । जिसमें 28 महिलाएं फाइनलिस्ट के तौर पर चयनित हुईं। ये चयनित 28 महिलाएं हैं .– डॉ पूजा अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, एकता परिहार , प्रिया झंवर, स्नेहा पारीक, नीतू पारीक, चांदनी मेहता, शांति थापा, मोना सक्सेना, नेहा पांडे, प्रियंका तुलसानी, मीनाक्षी सोनी, स्वाति चौधरी, रेखा चौरड़िया, गरिमा सहगल, सपना बेरवाल, विद्या स्वामी, डॉ मंजू कच्छावा, दीक्षा मोदी, संगम रोहिल्ला, अनु सुथार, सोनिका विजय, शिवानी पंचारिया, मनीषा अनंत, सुमन बारासा, अल्का भोजक, ईशा गुप्ता , ज्योति स्वामी ।
इस बारे में बात करते हुए शहर के सबसे पहले रेडियो जॉकी आरजे रोहित ने बताया कि शादीशुदा महिलाओं के हुनर को मंच देने के लिए यह प्रयास बिग एफएम ने 13 साल से पहले 2010 में शुरू किया था जो अब दसवें सीजन के साथ ही एक दशक का पड़ाव पूरा कर रहा है ।
“बिग सावन क्वीन” जो बीकानेर की महिलाओं के बीच एक तरह से “परफेक्ट लेडी” का कंपटीशन है । ये शो महिलाओं को अपनी प्रतिभा, अपने विचार, अपनी समझ प्रस्तुत करने के साथ-साथ उन्हें खुद का प्रतिनिधित्व करने का मौका देता है ।
पहले सीजन से लगातार इस शो का संयोजन करते आए आरजे रोहित बताते हैं कि इसके तहत शहर की महिलाओं का ऑडिशन लिया जाता है जिसमें महिलाओं का परिचय, आत्मविश्वास, बात करने का तरीका, उनका कार्य, उनकी सोच, उनका स्वयं का प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ उनके हुनर की भी परीक्षा ली जाती है और कुछ सवाल – जवाब के साथ कुछ टास्क भी दिए जाते हैं । इन सब के आधार पर एक श्रेष्ठ महिला चुनी जाती है । इस तरह से बिग एफएम का यह प्रयास शहर की महिलाओं को अपना ख्वाब जीने का अवसर देता है।
आर जे रोहित बताते हैं कि इन चुनी हुई 28 महिलाओं की अभी वर्कशॉप चल रही है। इनको वर्कशॉप में स्टेज फियर दूर करना, आत्मविश्वास बढ़ाना, अपनी बात रखने का तरीका, अपने टैलेंट और रैंप वॉक सिखाई जा रही है। जिसके बाद फिनाले वाले दिन इन 28 के बीच जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिलेगा। इन सबके बीच फिनाले कार्यक्रम 11 सितंबर शाम 5 बजे रविन्द्र रंगमंच पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आरजे रोहित बिग एफएम फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम आईडी से जुड़े रहे और व्हाट्स अप करें 9654274927
बिग एफएम बीकानेर के सेल्स हेड प्रभजोत सिंह ने बताया कि “बिग सावन क्वीन सीजन 10” की प्रस्तुति है श्री राम पापड़ की ओर से और मुख्य प्रायोजक हैं विंग्स श्री कृष्णा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर और बाबा ब्रांड शुद्ध सरसों तेल द्वारा विनोद एग्रो इंडस्ट्रीज। इसके अलावा विशेष सहयोगी है टीएन ज्वेलर्स, परिपूर्ण रानी बाजार, श्रीनाथ सॉल्यूशन बाबूजी प्लाजा और त्रिशूल डिटर्जेंट सोप एंड वाशिंग पाउडर, गिफ्ट पार्टनर है लुक्स ब्यूटी पार्लर, गुलाब होम आइडियाज, बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, राइजर इंटरनेशनल नंदा जी की दुकान और बाबा बेकर्स । कार्यक्रम के अन्य सहयोगी हैं
शिवम रेजीडेंसी, महावीर रांका पूर्व यूआईटी चेयरमैन, द इवेंट प्लानर & नंदन केटर्स, वाइब्रेशन डांस एकेडमी, जिंदल स्टूडियो, खुलासा न्यूज़ पोर्टल, टीवी आरएम न्यूज़, माय सिटी दिलसे, दैनिक युगपक्ष, हमारा बीकानेर फेसबुक पेज और गृहशोभा ।।
.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26