
लापरवाही से कैंपर चलाते हुए बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो भाई बुरी तरह से घायल




लापरवाही से कैंपर चलाते हुए बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो भाई बुरी तरह से घायल
बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में एक कैंपर चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए दो बाइक सवारों को मारी टक्कर जिससे दो भाई बुरी तरह से हुए घायल। परिवादी पतराम पुत्र मालूराम मेघवाल निवासी भोजासर बड़ा, भानीपुरा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई महावीर व राजूराम मनोहरिया से भोजासर की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान महाजन से सूई रोड पर स्थित सूई पेट्रोल पंप के पास एक कैम्पर गाड़ी के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।हादसे में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




