
आरएसी का एक जवान कुछ इस तरह घर में रहने का दे रहा है संदेश देखे वीडियों






बीकानेर। जहां पूरे देश में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी रही है। कही पुलिस डंडे मारती नजर आ रही है जिसको लेकर आम जनता में पुलिस को लेकर कई संशय बन गये कि पुलिस सिर्फ पीटना जानती है लेकिन बीकानेर पुलिस के जवान आम लोगों को लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए डंडे की नहीं गाना गाकर घरों में रहने की अपील कर रही है।
https://youtu.be/LS4paxjx50s
गोगागेट पशु चिकित्सालय के पास गश्त कर रही टीम में शामिल आरएसी के जवान नेताराम आज शाम को जब लोग घरों से बाहर निकल रहे थे और बार बार कहने के बाद भी नहीं मान रहे थे तो उन्होंने डंडे का प्रयोग नहीं करते हुए गाना गाकर लोगों को घरों में रहने की अपील की। जब उन्होनें गाना गाना शुरु किया तो मोहल्लेवासी चुपचाप अपने घरों में घुसकर उनकी अपील गाने के जरिये सुनने लगे जब नेताराम ने गाना समाप्त किया तो सभी ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।


