पहले पत्नी से हुआ झगडा तैश मे आकर युवक ने काट डाली गले व हथ की नस

पहले पत्नी से हुआ झगडा तैश मे आकर युवक ने काट डाली गले व हथ की नस

 

बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बाद पति ने खुद को तेज धार चाकू से जख्मी कर लिया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक है। युवक का ईएनटी चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया है। पीबीएम चौकी के हैडकांस्टेबल
साहबराम डूडी के मुताबिक कोटगेट थाना क्षेत्र के बांद्रा बास निवासी विजय पुत्र लाभुराम को शुक्रवार को लहूलुहान हालत में परिजन पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए। उसके हाथ की नस व गले. पर तेज धार के हथियार से कट लगे हुए थे। युवक ही हालत काफी नाजुक थी। बाद में ईएनटी चिकित्सकों ने युवक के गले का ऑपरेशन कर टांके लगाए। पीबीएम चौकी ने घटना की इत्तला कोटगेट पुलिस को दी। तब एएसआइ गिरधारीलाल ट्रोमा पहुंचे। युवक के बयान लेने की कोशिश की लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |