[t4b-ticker]

बीकानेर में शादी समारोह में हुआ झगड़ा, दूल्हे के पिता का चबाया कान, हुए लहुलुहान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में झगड़ा हो गया। पता चला है कि बारात चढऩे से पहले किसी एक व्यक्तिने दूल्हे के पिता का कान चबा लिया। यह घटना साबनिया गांव की है। कान चबाने से दुल्हे के पिता लहुलुहान हो गए। इस घटना को लेकर 3-4 नामजद लोगों के खिलाफ महाजन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

Join Whatsapp