
केन्द्रीय कारागार से संबद्ध खुला बंदी शिविर से हत्या के मामले में सजायता बंदी हुआ फरार





केन्द्रीय कारागार से संबद्ध खुला बंदी शिविर से हत्या के मामले में सजायता बंदी हुआ फरार
बीकानेर। बीकानेर केंद्रीय कारागार से संबद्ध बीछवाल खुला बंदी शिविर से हत्या के मामले में सजायाता बंदी फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट मुय प्रहरी सुनील कुमार पुत्र दयाराम जाट ने दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, फरार बंदी की पहचान प्रदीप पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सुकरताल, मुजफरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह हत्या के मामले में सजायाता था। गत 7 सितंबर की सुबह हुई हाजिरी में वह मौजूद मिला था। शाम को अचानक गायब पाया गया। तलाश की गई, लेकिन सुराग नहीं मिला। प्रदीप को 1 मई 2025 को खुला बंदी शिविर में भेजने के लिए चयन किया गया था। 20 जुलाई 2025 को उसे बीछवाल खुला बंदी शिविर भेजा गया था, जहां से वह शनिवार रात फरार हो गया। बीछवाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बंदी की तलाश शुरू कर दी है।


