
खुदाई में निकला गोल्ड जैसी चमकती धातु से भरा घड़ा, मची लूटपाट




खुदाई में निकला गोल्ड जैसी चमकती धातु से भरा घड़ा, मची लूटपाट
टोंक। एक सुनसान जमीन से निकले रहस्यमयी घड़े को लेकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का दावा है कि इस घड़े में कुछ धातु जैसे टुकड़े हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये गोल्ड जैसे दिखते हैं। खुदाई में सोने से भरे घड़े की अफवाह फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए लूटपाट जैसी स्थिति हो गई। मामला निवाई थाना क्षेत्र के सीदड़ा गांव की चारागाह भूमि पर शाम करीब साढ़े 5 बजे का है। दरअसल, शनिवार को गांव की एक चारागाह जमीन पर पूजा-अर्चना का सामान मिला था। स्थानीय लोगों का यहां कोई खजाना गड़ा होने की आशंका हुई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने यहां जेसीबी से खुदाई शुरू करवाई।
करीब आधा घंटे की खुदाई के बाद 100- 150 किलो वजनी काफी पुराना धातु का करीब 2 फीट ऊंचाई और डेढ़ फीट चौड़ाई का घड़ा निकला, जिसमें सोने जैसी धातु के टुकड़े थे। जैसे ही धातु के घड़े को बाहर निकाला गया, भीड़ उस पर टूट पड़ी। कई लोग उसमें रखे गोल्ड जैसी धातु को लेकर भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस टीम को उन्हें रोकने में काफी मशक्कत हुई। ग्रामीणों से वापस उन टुकड़ों को लेकर घड़े में रखा गया। हालांकि, आशंका है कुछ टुकड़े गायब हो गए हैं। इसके बाद भीड़ को खुदाई वाली जगह से दूर किया गया।




