Gold Silver

बीकानेर में बिना स्थायी थानेदार चल रहा एक थाना, उदयपुर की घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से बिना स्थयी थानेदार एक थाना चल रहा है। उदयपुर में हुई घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। साथ ही टाईगर कर रहे कोशिश योग्यों को मिले फील्ड तैनाती। इधर माननीयों की अपनी गणित, ऐसे में आजकल संतुलन बैठाना भी एक चुनौती है।
बता दें कि उदयपुर में हुई घटना के बाद पुलिस पर दबाव है, काम करने के भी आरोप लग रहे है। ऐसे में टाईगर अलर्ट मोड पर है। साथ ही अब डिजायर वाले गामा को भी सूची का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

Join Whatsapp 26