
शहर के इस निजी स्कूल में बच्चे के बैग में मिली पिस्टल, मचा हड़कप






शहर के इस निजी स्कूल में बच्चे के बैग में मिली पिस्टल, मचा हड़कप
खुलासा न्यूज़। शहर के एक प्राइवेट स्कूल का स्टूडेंट बैग में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया। स्कूल की डेली चैकिंग में उसके बैग में पिस्तौल मिली। इस पर चैकिंग से जुड़े टीचर्स ने इसकी जानकारी स्कूल मैनेजमेंट को दे दी। उसी समय घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट के पेरेंट्स को थाने बुलाया। स्टूडेंट के पास मिली पिस्तौल उसके दादा की है और उसके दादा के पास इसका लाइसेंस भी है। स्टूडेंट शहर के स्कूल में आठवीं में पढ़ता है। स्कूल में हर दिन स्टूडेंट्स के बैग की जांच होती है। बुधवार को भी यह जांच की गई। इस दौरान एक स्टूडेंट के बैग में स्कूल स्टाफ को पिस्तौल मिला। इस पर उसने यह जानकारी स्कूल मैनेजमेंट तक पहुंचा दी। स्कूल मैनेजमेंट ने उसी समय थाने को सूचना दी। पुलिस ने स्टूडेंट के परिजनों को बुलाया और उन्हें घटना की जानकारी दी। इस पर स्टूडेंट के दादा ने उनके पास पिस्तौल का लाइसेंस होने की बात कहीं। इस पर दादा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि आठवीं के स्टूडेंट के पास पिस्तौल मिली है। स्टूडेंट के दादा के पास इस संबंध में श्रीगंगानगर में मामला दर्ज किया गया है।


