
सडक़ पर गन्ने से भरी पिकअप अचानक पलटा खा गई, चालक हुआ बुरी तरह घायल






सडक़ पर गन्ने से भरी पिकअप अचानक पलटा खा गई, चालक हुआ बुरी तरह घायल
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर गांव जोधासर के निकट बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही एक गन्ने से भरी पिकअप टायर फटने से पलट गई। पिकअप सवार गांव रीड़ी निवासी छोटूसिंह चोटिल हो गया। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर चोटिल का फस्र्टएड किया व उसे किसी राहगीर के साथ श्रीडूंगरगढ़ भेज दिया गया है। टीम ने ही पलटी हुई गाड़ी को क्रेन की मदद से सीधा कर दिया है।


