देर रात को सड़क पर दौड़ती रही चारे से भरी पिकअप, अगर समय पर नहीं पहुंचते बाइक सवार तो होता बड़ा हादसा

देर रात को सड़क पर दौड़ती रही चारे से भरी पिकअप, अगर समय पर नहीं पहुंचते बाइक सवार तो होता बड़ा हादसा

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील में देर रात को एक बड़ा हादसा होते होते रह गया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता । जानकारी के अनुसार रात को सड़क पर एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा चारा लेकर ड्राइवर तेज गति से जा रहा था। रास्ते में इस चारे में आग लग गई लेकिन ड्राइवर पूरी तरह अनजान था। वो तेज गति से गाड़ी दौड़ा रहा था। कुछ युवकों ने गाड़ी के पीछे आग लगी देखी तो अपनी बाइक से इसका पीछा किया। काफी दूर जाकर पिकअप को रोका और चालक को बताया कि पीछे आग लगी हुई है। फिर जैसे-तैसे इस आग को बुझाया गया।
गांव के युवक गोरीशंकर कुम्हार ने बताया कि करमीसर निवासी मामराज गाट अपनी पिकअप गाड़ी में चारा भरकर जअपने गांव ले जा रहा था। लूणकरणसर बस स्टैंड पर राह चलते लोगों ने चारे से भरी पिकअप में धुंआ व लपटें देखकर चालक को इशारा किया। वो नहीं रुका तो सोनू कुम्हार ने मोटरसाइकिल दौड़ाकर गाड़ी को रोझा चौराहे पर रुकवाया। वहीं से गाड़ी को धीरे धीरे एक सर्विक स्टेशन पर लाया गया, जहां पानी का प्रबंध था। सोनू कुम्हार,प्रकाश छीपा व अन्य लोगों की मदद से पानी डाल आग पर नियंत्रण किया गया।
इस गाड़ी को अगर कुछ युवक देखकर नहीं रोकते तो बड़ा हादसा हो सकता था। देर रात कस्बे में ही लोगों ने इसे देखकर रोक लिया। अगर कस्बा पार करके गाड़ी निकल जाती तो रास्ते में कोई नहीं बताता कि गाड़ी में आग लग गई है। स्पीड तेज होने के कारण चारे में आग विकराल रूप ले सकती थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |