
बीछवाल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लगाई फांसी, शव मोर्चरी में रखा






बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। व्यक्ति का शव मोर्चरी में रखा गया। एएसआई पूर्णसिंह ने बताया कि खेतेश्वर बस्ती निवासी भगवानसिंह उम्र 38 साल ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस जांच में जुटी है।


