
बीकानेर: रंजिश के चलते घर जा रहे व्यक्ति के सिर पर लोहे की रॉड से किया वार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घर जा रहे व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में हड़मान ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने सिकंदर,अमन,आदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 15 जनवरी की रात को 9 बजे की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित सिंकदर से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी। प्रार्थी ने बताया कि वह घर जा रहा था। इसी दौरान रात के अंधेरे में सिंकदर ने अपने दो बेटों के साथ उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर-शराब होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उसे छुड़वाया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे जान से मारने की नियत से हमला किया पुलिस ने प्रार्थी की रिपोट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


