
अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार को अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में जैसलमेर निवासी मदनलाल ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका बड़ा भाई शेराराम (47) निवासी तिलक नगर 14 अक्टूबर शाम को सात बजे घर से दूर अचेत अवस्था में मिले। पड़ोसियों की सूचना मिलने पर पीबीएम आपातकालीन में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।


