
बीकानेर में ठण्ड से बस स्टेंड पर ठिठुर कर एक व्यक्ति की मौत, देखे खबर





खुलासा न्यूज़।बीकानेर के खाजूवाला में एक व्यक्ति की मौत सर्दी के कारण हो गई। शराब के नशे में वो रातभर शौचालय के बाहर सोता रहा। ठिठुरन इतनी ज्यादा थी, फिर भी उसके पास ओढ़ने के लिए कुछ नहीं था। सुबह वो मृत अवस्था में मिला। मृतक तरसेम सिंह इसी बस स्टेंड पर साफ सफाई करके अपना जीवन यापन कर रहा था।
उसके भाई बलकार सिंह ने खाजूवाला पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसका भाई पचास वर्षीय तरसेम सिंह बस स्टेंड पर ही साफ सफाई करके अपना जीवन यापन करता था। रोडवेज बस स्टेंड पर बने शौचालय में ही रात गुजारता था। 31 दिसम्बर की रात भी वो शौचालय में ही सोया था। उसके पास संभवत: ओढ़ने के लिए कुछ नहीं था। एक जनवरी को सुबह लोगों ने उसे मृत अवस्था में देखा। हनीफ अली नागौरी नामक शख्स ने उसे सबसे पहले देखा था। वो अर्द्धनग्न अवस्था में ही चारपाई पर पड़ा था। मृतक तरसेम के भाई बलकार सिंह ने पुलिस को बताया कि सर्दी में ठिठुरन के चलते उसकी मौत हुई है। रात के समय वो बिना कपड़े पहने और कुछ भी ओढ़े बिना ही सो गया था। नशे की हालत में उसे पता भी नहीं चला कि सर्दी लग रही है। ऐसे में सर्दी से ठिठुरते हुए उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

