Gold Silver

कार में अवैध चिट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, भागते समय कार हुई दुर्घनाग्रस्त

महेश देरासरी
महाजन। अर्जुनसर पल्लू मेगा हाईवे पर महाजन पुलिस ने कार में अवैध चिट्टे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी की कारभागते समय दुर्घनाग्रस्त हो गई।
महाजन थाने के एसआई बलवंतसिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में एक व्यक्ति चिट्टा लेकर जारहा है। पुलिस जाप्ते सहित अर्जुनसर पल्लू मेगा हाईवे पर टोल प्लाजा के पास नाका लगाकर वाहनो की जांच कर रहे थे । उसी दौरान पल्लू सेआ रही कार चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने की कोशिश की जिससे गाड़ी टोल प्लाजा की दीवारों से भिड़ गई । जिससे आरोपीकी गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं गाड़ी के दोनों टायर भी फूट गए। हादसे के बाद आरोपी भागने लगा तो पुलिस के जवानों ने पीछा करदबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में 5.61 ग्राम चिट्टा मिला। इसके बारे में पूछताछ करने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया।पुलिस ने कार चालक पवन कुमार पुत्र डूंगर दास निवासी जैतपुर को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफएनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया । मामले की जांच लूणकरणसर थानाधिकारी कर रहे हैं । मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को लूणकरणसर थाने भेज दिया गया है।

Join Whatsapp 26