लॉरेंस गैंग के कुख्यात बदमाश को पकड़ा, विदेश में रहकर राजस्थान में मांगता था फिरौती, फायरिंग की घटना में भी रहा शामिल

लॉरेंस गैंग के कुख्यात बदमाश को पकड़ा, विदेश में रहकर राजस्थान में मांगता था फिरौती, फायरिंग की घटना में भी रहा शामिल

लॉरेंस गैंग के कुख्यात बदमाश को पकड़ा, विदेश में रहकर राजस्थान में मांगता था फिरौती, फायरिंग की घटना में भी रहा शामिल

जयपुर। लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को पुलिस ने अमेरिका में डिटेन कर लिया है। बदमाश जग्गा रोहित गोदारा के लिए काम कर रहा था। राजस्थान की एजीटीएफ पिछले कुछ समय से जग्गा पर नजर बनाS हुए थी। टिप मिलने पर एजीटीएफ की सूचना पर आरोपी जग्गा को अमेरिका में डिटेन कर लिया गया है। उसे भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है।

एडीजी एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया- लॉरेंस गैंग का फरार कुख्यात अपराधी जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को डिटेन कर लिया गया हैं। यह गैंग के लिए पंजाब और राजस्थान में सक्रिय था। अमेरिका में रहकर गैंग के लिए आपराधिक गतिविधियां कर रहा था। जगदीप सिंह पर पंजाब में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, कोर्ट ने इसे अपराधी घोषित किया हुआ है। राजस्थान में भी जग्गा के खिलाफ जोधपुर के प्रताप नगर एवं सरदारपुरा थाने में एफआईआर दर्ज है। कोर्ट ने भी आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है।

3 साल पहले दुबई चला गया था

जगदीप सिंह उर्फ जग्गा ने जोधपुर में मार्च 2017 में प्रतापनगर थाना क्षेत्र में डॉ. सुनिल चन्दक को फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी थी। सितम्बर 2017 में जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में वासुदेव इसरानी के मर्डर में लॉरेंस एवं अनमोल विश्नोई के साथ जेल में बन्द रहा था। आरोपी गैंग के लिए विदेश में रहकर एक्सटॉर्शन, फायरिंग की घटनाओं में संलिप्त रहा है। पंजाब और राजस्थान में दर्ज हुए कई मुकदमों में जेल में बंद रहा हैं। करीब 3 साल पहले यह स्वयं के पासपोर्ट पर दुबई भाग गया। दुबई से अवैध रूप से अमेरिका में चला गया।

राजस्थान में बेल जम्प होने पर कोर्ट ने जारी किया था वारंट

एजीटीएफ. राजस्थान द्वारा काफी समय से जगदीप सिंह उर्फ जगा के बारे में जानकारियां जुटा कर इसके देश के ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके विदेशी नेटवर्क की जानकारी जुटाकर संबंधित एजेंसियों से इस की जानकारी साझा की गई। जिस के बाद कनाड़ा, यूएसए. बॉर्डर के समीप यूएसए. ICE द्वारा इसे डिटेन किया गया है। जगदीप सिंह फिलहाल यूएसए पुलिस की हिरासत में है, जिसे भारत में डिपोर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |