बीकानेर आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से नीलगाय की मौत, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

बीकानेर आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से नीलगाय की मौत, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

बीकानेर आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से नीलगाय की मौत, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

बीकानेर। दिल्ली से बीकानेर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की सादुलपुर के पास एक नीलगाय से टक्कर हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अचानक सामने आई नीलगाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ट्रेन तेज झटके के साथ रुकी, लेकिन तब तक नीलगाय ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीलगाय के कई टुकड़े हो गए और ट्रेन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रेन करीब 7-8 मिनट तक मौके पर खड़ी रही, इस दौरान रेलवे स्टाफ ने नीचे उतरकर ट्रेन के नीचे फंसे अवशेष हटाए और फिर ट्रेन को रवाना किया।

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री मनीष मदान ने बताया कि अचानक लगे झटके से यात्रियों में घबराहट फैल गई। कुछ देर तक ट्रेन के दरवाजे भी नहीं खोले गए, लेकिन ट्रेन के दोबारा चलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |