
अचानक बाइक के सामने आया नीलगाय, युवक की हुई मौत, घर में चल रही थी विवाह की तैयारियां




अचानक बाइक के सामने आया नीलगाय, युवक की हुई मौत, घर में चल रही थी विवाह की तैयारियां
बीकानेर। बेनीसर व लखासर के बीच अचानक सामने आई नीलगाय से मोटरसाइकिल टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में नौवीं कक्षा का छात्र और तीन बहन भाइयों में सबसे छोटा 16 वर्षीय रघुवीर पुत्र शेराराम नायक की मौत हो गई। किशोर अपने माता पिता सहित बड़ी बहन व भाई का लाडला था। परिवार में शोक की लहर छा गई और माहौल गमगीन हो गया। वहीं मृतक के ताऊ का लडक़ा बड़ा भाई व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश पुत्र भंवरलाल नायक घायल हो गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी गई। मृतक की मासी के लडक़े का विवाह 30 नवंबर को होने वाला था। उसी विवाह के कार्ड देने वह सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ आए थे। यहां से लौटते हुए दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए नीलगाय से टकरा कर किशोर की मौत हो जाने की बात कही।




