Gold Silver

कौन बनेगा करोड़पति की आड़ में ऑनलाइन ठगी का नया तरीका

बीकानेर। लॉटरी के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने वाले गिरोह ने अब ऑनलाइन ठगी का नया तरीका निकालते हुए वाट्सएप पर कौन बनेगा करोड़पति की आड़ में लोगों को झांसे में लेना शुरू किया है। महाजन व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल यूजर के पास ऐसे कॉल आ रहे है।
गौरतलब है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के कारण इस क्षेत्र का सामरिक महत्व बढ़ जाता है। इस अंचल में पाकिस्तान व अन्य देशों से आने वाली फोन कॉल पर खुफिया तंत्र की नजर रहती है। अब लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों ने नया तरीका निकाल लिया है। ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों लोगों के पास वाट्सएप पर ऑनलाइन कॉलिंग की जा रही है। इस पर मैसेज व वॉयस रिकॉर्डिंग भेजकर ठगी का नया तरीका निकाला गया है। शनिवार को घेसूरा निवासी एक युवक के मोबाइल फोन पर फोटो सहित एक वॉयस मैसेज आया जिसमें 25 लाख रुपए की लॉटरी निकलने की बात कही गई। साथ ही उसके बैंक खाता की पूर्ण जानकारी मांगी गई।
कुछ दिन पहले भी कस्बे के एक युवा के पास द्मकौन बनेगा महा करोड़पतिद्य की एक फोटो आई। जिसमें उपभोक्ता को फर्जी लॉटरी नम्बर व फाइल नम्बर बताते हुए 25 लाख रुपए की लॉटरी का झांसा दिया गया। साथ ही एक वॉयस रिकॉर्डिंग भी भेजी गई। जिसमें लॉटरी की राशि लेने के लिए आगामी प्रक्रिया बताई गई थी। साथ ही लॉटरी की राशि पाने के लिए बैंक में एक खाता नम्बर में 50 हजार रुपए अविलम्ब जमा करवाने की बात कही गई।
फायरिंग रेंज से सटे गांवों में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के पास कई बार संदिग्ध नम्बरों से कॉल आते है। कॉल करने वाले स्वयं को सेना के अधिकारी बताते हुए क्षेत्र में सेना के मूवमेंट की जानकारी हासिल करने का प्रयास करते है। हालांकि सेना व पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ऐसी फोन कॉल व साइबर क्राइम से बचने की अपील भी की जाती है, लेकिन कई अनजान लोग ऐसे झांसों में आ जाते है।

Join Whatsapp 26