Gold Silver

मोनोलिसा हत्याकांड मे आया अब नया मोड

 

बीकानेर। मोनालिसा हत्याकांड में नया माेड़ आया है। जयपुर राेड स्थित चाैधरी फार्म की कराेड़ाें की जमीन का एक और मालिक सामने आया है। उन्हाेंने धाेखाधड़ी कर जमीन की खरीद-फराेख्त करने का आराेप मृतका के पिता और रामपुरिया पर लगाया है। इस बार आईजी ओम प्रकाश के दखल पर यह केस सदर थाने में दर्ज हुआ है।प्राथमिकी के अनुसार हनुमानगढ़ निवासी इंद्रजीत पुत्र बृजलाल बिश्नोई, महेश कुमार व अमर सिंह ने उन्होंने उदी देवी पत्नी भंवरा माली से जमीन खरीदी थी। उस जमीन काे रविंद्र रामपुरिया ने मोनालिसा के पिता स्वप्न चौधरी से मिलीभगत कर अपने बेटे चिराग रामपुरिया के नाम से खरीद कर ली है। बताया कि इस संबंध में एसपी को परिवाद दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।उल्लेखनीय है कि शहर के चर्चित मोनालिसा हत्याकांड में चिराग रामपुरिया और रविंद्र रामपुरिया को भी नामजद आरोपी बनाते हुए मोनालिसा की मां रूना चाैधरी ने सदर थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। उसके पिता का आरोप था कि उसकी बेशकीमती जमीन को हड़पने के लिए ही उसकी बेटी मोनालिसा की हत्या के लिए आरोपियों ने भवानी सिंह काे सुपारी दी थी। भवानी सिंह ने माेना की हत्या कर दी। हालांकि इस मामले में भवानी सिंह सहित पांच लाेगाें काे गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि प्राेपर्टी के मामले में जांच जारी है

Join Whatsapp 26