
विवाहिता की आत्महत्या के मामले मे आया नया मोड,परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप






विवाहिता की आत्महत्या के मामले मे आया नया मोड,परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने पति जेठानी पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र भाटी पुत्र बाबूलाल भाटी निचासी किले के पास बरकत कॉलोनी भाटी भवन हनुमानगढ़ हाल गली नं. 17 रामपुरा बस्ती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया मेरी पुत्री पुष्पा को उसके पति व जेठानी परेशान करते थे व मेरी पुत्री ने फांसी नहीं लगाई जबकि प्रदीप कुमार पुत्र भंवरलाल गहलोत व उसकी जेठानी निरमा पत्नी कैलाश गहलोत ने मेरी पुत्री की एकराय होकर षड्रयंत्रपुर्वक हत्या कर दी है। पुलिस ने राजेन्द्र भाटी की रिपोर्ट पर प्रदीप कुमार पुत्र भंवरलाल गहलोत व उसकी निरमा पत्नी कैलाश गहलोत निवासी किसमीदेसर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पार्थ शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी गंगाशहर को दी गई है।


