Gold Silver

क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन कर एक नई दिशा दी है वह सराहनीय है: कल्ला

बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी तलाई में स्व. भंवरसिंह भाटी की प्रथम पुण्यतिथि पर यूनाइटेड प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 10 वार्डों से 12 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमें छिंपा 11 व बारह गुवाड़ चौक के बीच खेला गया। मैच में बारह गुवाड़ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी निर्धारित 14 ओवरों में 115 रन बनाये। जिससे छिंपा 11 टीम ने आसानी से रन बनाकर बारहगुवाड़ टीम को हरा कर यूनाइटेड प्रीमियर लीग पर अपना कब्जा किया। प्रतियोगिता के आयोजक भैरुसिंह, हरीश पुनिया, किसन अग्रवाल, नारायण भादाणी ने बताया कि खेलो यूनाइटेड के माध्यम से एकता व आपसी सौहार्द का परिचय दिया सभी खिलाडिय़ों ने। फाइनल मुक़ाबले में मुख्य अतिथि त्रिलोकी कल्ला ने कहा कि आज के युग मोबाइल के कारण खेल खत्म होते जा रहे है खेल नहीं खेलने से शारीरिक व बौद्यिक विकास नहीं होता है।आज की युवा पीढ़ी खेलों की ओर नहीं जाकर नशे व अन्य गलत कामों में पड़ रहे है। लेकिन आज जब युवाओं ने क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन कर एक नई दिशा दी है वह सराहनीय है। इस मौके पर विजेता टीम को श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर ने 5100 रुपये व टॉफी भेंट की वहीं उपविजेता टीम को 2100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मान किया। इस अवसर पर कल्ला ने सभी उपस्थित युवाओं का आग्रह किया कि आप सभी इस भादाणी क्रिकेट मैदान में पौधारोपण कर इसको हरा भरा बनाओं जिससे की आने वाले दिनों में एक सुंदर मैदान तैयार हो जाये और छायादार वृक्ष बैठने के लिए मिल जाये। इस मौके पर नारायण भादाणी, डॉ. श्रवण पुनिया, अजय कुमार भादाणी, श्याम जोशी, देवीसिंह, करण जोशी व मोती भादाणी आदि उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26