[t4b-ticker]

राजस्थान में 150 यूनिट फ्री बिजली योजना पर नया संकट, उपभोक्ताओं को लग सकता है बड़ा झटका

राजस्थान में 150 यूनिट फ्री बिजली योजना पर नया संकट, उपभोक्ताओं को लग सकता है बड़ा झटका

राजस्थान में 150 यूनिट फ्री बिजली योजना में अब नई परेशानी सामने आ रही है। यह योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से जुड़ी है, जिसके तहत राज्य सरकार स्तर पर हर घर पर 1.1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाए जा रहा है। दावा किया गया था कि इससे महीने में करीब 150 यूनिट बिजली बनेगी और उपभोक्ताओं को उतनी ही बिजली मुक्त दी जाएगी, लेकिन बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) ने आशंका जताई है कि मानसून और सर्दियों के दौरान धूप कम होने से सोलर पैनल से बिजली उत्पादन घट सकता है।

यदि किसी महीने सोलर पैनल से 150 यूनिट से कम बिजली बनी तो बाकी बिजली डिस्कॉम्स को बाहर से खरीद कर उपभोक्ताओं को देनी होगी। सोलर से बनी बिजली की लागत करीब 3.25 रुपए प्रति यूनिट है जबकि बाजार से खरीदी जाने वाली बिजली 4.50 रुपए प्रति यूनिट या उससे ज्यादा महंगी पड़ती है। डिस्कॉम्स का कहना है कि इस अंतर से उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसलिए वे चाहते हैं कि सरकार इस अंतर की भरपाई का स्पष्ट प्रावधान पहले से तय करें ताकि योजना के संचालन में नुकसान न उठाना पड़े।

Join Whatsapp