
बीकानेर: बिजली चाेरी राेकने के लिए पीवीसी लाइनाें का जाल बिछेगा, करोडो के हाेंगे काम






बीकानेर। जिले में बिजली चोरी रोकने, छीजत को कम करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में विद्युत निगम ने काम शुरू किया है। पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत जिले में 345 कराेड़ रुपए से काम किए जाएंगे। याेजना के तहत नए फीडर बनाए जाएंगे। अलग-अलग फीडरों से लाइनों को जोड़ा जाएगा ताकि लाेड कम किया जा सके। ओवरलोड ट्रांसफार्मर हैं तो वहां पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। झूलती लाइनों से होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए खंभों के बीच के स्थान को कम किया जाएगा। इसके लिए नए टॉवर व पाेल भी लगेंगे। साथ ही चोरी और छीजत में कमी लाने के लिए पीवीसी कोटेड लाइनों का जाल बिछाया जाएगा। इससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। ग्रामीण एसई आरएस मीणा ने बताया कि याेजना के तहत हाेने वाले कार्याें का वर्कऑर्डर जारी हाे चुका है। संबंधित फर्म काे काम समय पर पूरा करने के साथ गुणवता का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।
11 और 33 केवी और एलटी लाइन खींची जाएगी : जिले में 33 केवी की 120 किमी, 11 केवी की 2600 किमी व एलटी लाइन 1175 किमी में नई खींची जाएगी। 11 केवी की 26 साै किमी लाइन खींचने से 850 नए फीडर बनेंगे। 14 सब डिवीजन में एक हजार छाेटे ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। याेजना के अंतर्गत जिले में 33 केवी के 15 सब स्टेशन नए बनाए जाएंगे। इन सब स्टेशनाें का निर्माण नाै महीने में कंपलेंट करने का लक्ष्य रखा गया है। विद्युत निगम के मुताबिक काेलायत की नाइयाें की बस्ती, नंद्रा, देशनाेक के पिथरासर, नाेखा के घाटू सेकंड, लूणकरणसर के कपूरियासर सेकंड, बीकानेर ग्रामीण के हेमेरा सेकंड, लडेरा, श्रीडूंगरगढ़ सेकंड के ठकुरियासर सेकंड, बिग्गा सेकंड, नापासर के बंधू थर्ड, श्रीडूंगरगढ़ फर्स्ट के माणकासर सेकंड, लूणकरणसर के राेझा, धीरदान सहित आदि में सब स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां पर 3.15 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।


