
खेत से अपने घर लौट रहे मां बेटे का रास्ता रोकर की मारपीट






खेत से अपने घर लौट रहे मां बेटे का रास्ता रोकर की मारपीट
बीकानेर। क्षेत्र के एक गांव में खेत से घर लौट रहें एक माँ बेटे का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। गांव देराजसर निवासी मुन्नीराम पुत्र गिधाराम जाट ने सेरूणा थाने में इसी गांव के दो सगे भाई सांवरमल व तुलछीराम पुत्र कानाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी माता के साथ खेत से गांव के घर आ रहा था। पीछे से आरोपी ट्रेक्टर लेकर आए और माँ बेटे का रास्ता रोक लिया। सांवरमल ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। उसने बताया कि आरोपियों ने माँ के साथ मारपीट की और उनके गले से सोने की टूस्सी छीनकर ले गए। आरोपियों ने ट्रेक्टर ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए तो आरोपी आईदां जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सत्यवीर को सौंप दी है।


