रेल पटरियों के पास मिली लाश के डेढ महिने बाद पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया

रेल पटरियों के पास मिली लाश के डेढ महिने बाद पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया

बीकानेर। बीकानेर के दुलचासर रेलवे स्टेशन के आसपास एक युवक की लाश करीब डेढ़ महीने पहले 12 फरवरी को मिली थी। मर्ग दर्ज हो गई, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। अब डेढ़ महीने बाद मृतक के पिता ने पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि ये चारों पहले से धमकी देते रहे हैं। अब पुलिस मामले की फिर से जांच कर रही है।
मामला सेरुणा थाने का है, जहां दुलचासर के पास रेल की चपेट में आने से शिवरतन मेघवाल नामक युवक की मौत हुई थी। मृतक के परिजनों ने तब शव लेकर अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद मृतक के पिता को लगा कि उसके बेटे ने सुसाइड नहीं किया और ना ही किसी एक्सीडेंट में वो ट्रेन की चपेट में आया, बल्कि उसे मारकर ट्रेन के आगे फैंका गया। उसने सेरुणा थाने में एफआईआर कराने का प्रयास किया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इस पर अदालत के माध्यम से इस्तगासा पेश किया। अब अदालत के आदेश पर एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की गई है। मृतक के पिता मोहनराम मेघवाल ने अपने ही परिचितों पर एफआईआर करवाई है। इनमें मनोज मेघवाल, पूनम मेघवाल, रामचंद्र मेघवाल, भागुराम मेघवाल और ओम प्रकाश मेघवाल को नामजद किया है। आरोप लगाया गया है कि मृतक ने घटना से पहले ही इन सबसे भयभीत था। उसे मारने की धमकी दी जा रही थी।
चारा बेचता था मृतक
सेरुणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि मृतक पिकअप गाड़ी में गांव-गांव चारा बेचने का काम करता था। वो मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव का रहने वाला है लेकिन काम के कारण सेरुणा ही रहता था। जब उसकी लाश मिली तब हत्या जैसी बात नहीं थी, लेकिन अब पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसकी जांच हो रही है। मृतक की मौत के बाद पुलिस रेल के चालक से भी बयान ले चुकी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |