नाबालिग अविवाहित लड़की ने बच्ची को जन्म दिया, अंधेरे में गलत काम होने की दी जानकारी

नाबालिग अविवाहित लड़की ने बच्ची को जन्म दिया, अंधेरे में गलत काम होने की दी जानकारी

रैणी(अलवर): दौसा जिले की एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अस्पताल मे एक बच्ची को जन्म दिया है. सूचना पर रैणी व दौसा जिले की पुलिस अस्पताल पंहुची व नाबालिग के परिजनों व नाबालिग लड़की से जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार दौसा जिले की नाबालिग लड़की रैणी क्षेत्र मे अपने रिश्तेदारों के यहां तीन-चार दिन पहले आयी थी जिसने उसके नाबालिग ने पथरी के कारण पेट मे दर्द होने की शिकायत की थी. रिश्तेदार ने उसे दर्द कम होने की दवा दी. दर्द कम नहीं होने पर रिश्तेदार पथरी की दवा दिलाने के लिए दोपहर में अस्पताल लेकर आये जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. हालांकि दोनो स्वस्थ है. सूचना पर दौसा जिले की महवा थाना पुलिस व रैणी पुलिस अस्पताल पहुंची व नाबालिग व उसके परिजनों के बयान लिए. महवा पुलिस के अनुसार नाबालिग ने बताया कि रात के अंधेरे में किसी ने उसके साथ गलत काम किया था उसे वह पहचान नहीं सकी. परिजनों व नाबालिग ने कोई शिकायत नहीं दी है. नवजात बच्ची को पालनाघर भेजा गया.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |