Gold Silver

नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाई

बीकानेर। नोखा थाना इलाके से छह माह पहले बहला फुसला कर भगाई गई नाबालिग लडक़ी को पुलिस  जयपुर से दस्तयाब कर उसे भगाने वाले आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून को लडक़ी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात जना मेरी सत्रह वर्षीय लडक़ी को अगुवा कर ले गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल में पता लगा लिया कि लडक़ी को साजनसर चुरू निवासी मुनीराम पुत्र रामरख नायक भगा ले गया है। पुलिस ने दोनों को तलाश करने के लिये राजस्थान के कई शहरों की खाक छानी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रविवार को पुलिस को सूचना मिली
कि नोखा से भगाई गई लडक़ी जयपुर में देखी गई है। सूचना मिलने के बाद एएसआई  सौभाग सिंह के नेतृत्व में जयपुर पहुंची पुलिस टीम ने नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी मुनीराम को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि नाबालिग लडक़ी आरोपी युवक मुनीराम के साथ पत्नि बनकर रह रही थी।

Join Whatsapp 26